मेलबर्न : सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये खिलाड़ी और अधिकारी 15 चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं और सबसे पहले पहुंचने वालों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल हैं.
कड़े कोरोना प्रोटोकॉल और 14 दिन के पृथकवास के बावजूद उन्होंने यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने ट्वीट किया, "मेलबर्न पहुंच गई. सभी को धन्यवाद कि यह ग्रैंडस्लैम हो रहा है. समझ सकती हूं कि इसके लिये कितनी मेहनत लगी होगी."
ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा.
-
Ahoj @Petra_Kvitova Great to see you back in Melbourne 👏 https://t.co/63kRkQuiV3
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ahoj @Petra_Kvitova Great to see you back in Melbourne 👏 https://t.co/63kRkQuiV3
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 15, 2021Ahoj @Petra_Kvitova Great to see you back in Melbourne 👏 https://t.co/63kRkQuiV3
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 15, 2021
स्टान वावरिंका ने भी दो अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर साझा की जिसमें सभी ने मास्क लगा रखा है. दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने मेलबर्न के होटल सुइट की वीडियो डाली है.
करीब 1200 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का पहला जत्था गुरूवार की रात पहुंचा. हवाई अड्डे से खिलाड़ी सीधे होटल में पृथकवास पर चले गए.
यह भी पढ़ें- सैनी को हुई ग्रोइन इंजरी, BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में
वहीं पांच बार के उपविजेता एंडी मर्रे का खेलना संदिग्ध है जो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए. उन्हें इस बार वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन अब वह पृथकवास पर हैं.