पेरिस : चेक गणराज्य की दो बार की विंबलडन विजेता टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में रोमानिया की सोराना क्रिस्टया से भिड़ना था. लेकिन अब वे फ्रेंच ओपन से चोटिल होने के कारण बाहर हो गई हैं.
फ्रेंच ओपन : क्वितोवा हुईं चोटिल, टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
पेट्रा क्वितोवा ने हाथ में चोट के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले ही राउंड से अपना नाम वापस ले लिया है.
पेरिस : चेक गणराज्य की दो बार की विंबलडन विजेता टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में रोमानिया की सोराना क्रिस्टया से भिड़ना था. लेकिन अब वे फ्रेंच ओपन से चोटिल होने के कारण बाहर हो गई हैं.
फ्रेंच ओपन : क्वितोवा हुईं चोटिल, टूर्नामेंट से हुईं बाहर
पेरिस : दो बार की विंबलडन विजेता पेट्रा क्वितोवा ने हाथ में चोट के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले ही राउंड से अपना नाम वापस ले लिया है.
चेक गणराज्य की इस टेनिस खिलाड़ी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में रोमानिया की सोराना क्रिस्टया से भिड़ना था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्वितोवा ने कहा,"कुछ सप्ताह से मेरे बाएं हाथ में चोट है और बीती रात हुए एमआरआई ने ग्रैड-2 की चोट की पुष्टि कर दी है. मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि मैं इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगी. मेरे लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल है."
इसी महीने खेले गए इटली ओपन के तीसरे राउंड में भी क्वितोवा ने पिड़ली में चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.
Conclusion: