पेरिस: जर्मनी के चौथे वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल के साथ अपनी बर्थ पक्की कर ली है.
इससे पहले उन्होंने 6-3, 7-6 (1) से सीधे जीत दर्ज करते हुए स्विट्जरलैंड के वावरिंका को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़े: Paris Masters : डेनियल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6 -1, 7 -6 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. नडाल ने अपने कैरियर में 86 खिताब जीते हैं जिनमें 35 मास्टर्स खिताब है. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल बुधवार को 1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
वहीं दूसरी ओर तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव ने शुक्रवार को डिएगो श्वार्ट्जमैन को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढे़: राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी
रूस के मेदवेदेव ने 64 मिनट के खेल में श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-1 से मात दी. इसी के साथ मेदवेदेव और श्वार्ट्जमैन का रिकॉर्ड 4-0 हो गया.