ETV Bharat / sports

पाब्लो कार्रेनो बुस्टा ने पांच सेट के थ्रिलर में डेनिस शापोवालोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई - US open news

कारेनो बुस्टा ने मैच के बाद कोर्ट में कहा, "मैं बहुत थक गया हूं लेकिन मैं बहुत खुश हूं. सेमीफाइनल पहुंचकर काफी खुश हूं."

Denis Shapovalov
Denis Shapovalov
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:38 PM IST

न्यूयॉर्क: पाब्लो कार्रेनो बुस्टा ने डेनिस शापोवालोव को एक 5 घंटे चले हाई वोल्टेज मैच में 3-6, 7-6, 7-6, 7-6, 0-6, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

इस दौरान शापोवालोव ने मैच के दौरान 76 विनर्स और 77 अनफोर्सड एरर लगाए.

कारेनो बुस्टा ने मैच के बाद कोर्ट में कहा, "मैं बहुत थक गया हूं लेकिन मैं बहुत खुश हूं. सेमीफाइनल पहुंचकर काफी खुश हूं"

Denis Shapovalov
कारेनो बुस्टा और डेनिस शापोवालोव के मैच की स्कोरलाइन

बता दें कि कार्रेनो बुस्टा अपने करियर में दूसरी बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल पहुंचे हैं वहीं फाइनल में जगह बनाने के लिए उनको एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना करना होगा.

इस हार के बाद शापोवालोव ने कहा, "ये एक कठिन क्षण है. मैं उस मैच में था, मेरे पास इसे जीतने का अच्छा मौका था. मैं लगभग हर सेट अच्छा खेल दिखा सकता था. अभी मैं बहुत निराशा हूं. अभी सकारात्मक सोचना मुश्किल है.”

Pablo Carreno Busta
कारेनो बुस्टा

कार्रेनो बुस्टा, जो पुरुषों के एकल वर्ग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनकी जब मियामी ओपन 2019 में ज्वरेव से मुलाकात हुई थी तब वो अपना मुकाबाला हार गए थे.

शापोवालोव की हार ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर, जो मात्र 21साल के हैं, को पुरुष एकल के ड्रॉ में अकेला छोड़ दिया है. बता दें कि इस वर्ष यूएस ओपन को एक ऐसा विजेता मिलेगा जो 1990 के दशक में पैदा हुआ हो. वहीं पिछले 63 ग्रैंडस्लैम से हर बार 1980 के दशक खिलाड़ियों ने ही खिताब जीते हैं.

न्यूयॉर्क: पाब्लो कार्रेनो बुस्टा ने डेनिस शापोवालोव को एक 5 घंटे चले हाई वोल्टेज मैच में 3-6, 7-6, 7-6, 7-6, 0-6, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

इस दौरान शापोवालोव ने मैच के दौरान 76 विनर्स और 77 अनफोर्सड एरर लगाए.

कारेनो बुस्टा ने मैच के बाद कोर्ट में कहा, "मैं बहुत थक गया हूं लेकिन मैं बहुत खुश हूं. सेमीफाइनल पहुंचकर काफी खुश हूं"

Denis Shapovalov
कारेनो बुस्टा और डेनिस शापोवालोव के मैच की स्कोरलाइन

बता दें कि कार्रेनो बुस्टा अपने करियर में दूसरी बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल पहुंचे हैं वहीं फाइनल में जगह बनाने के लिए उनको एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना करना होगा.

इस हार के बाद शापोवालोव ने कहा, "ये एक कठिन क्षण है. मैं उस मैच में था, मेरे पास इसे जीतने का अच्छा मौका था. मैं लगभग हर सेट अच्छा खेल दिखा सकता था. अभी मैं बहुत निराशा हूं. अभी सकारात्मक सोचना मुश्किल है.”

Pablo Carreno Busta
कारेनो बुस्टा

कार्रेनो बुस्टा, जो पुरुषों के एकल वर्ग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनकी जब मियामी ओपन 2019 में ज्वरेव से मुलाकात हुई थी तब वो अपना मुकाबाला हार गए थे.

शापोवालोव की हार ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर, जो मात्र 21साल के हैं, को पुरुष एकल के ड्रॉ में अकेला छोड़ दिया है. बता दें कि इस वर्ष यूएस ओपन को एक ऐसा विजेता मिलेगा जो 1990 के दशक में पैदा हुआ हो. वहीं पिछले 63 ग्रैंडस्लैम से हर बार 1980 के दशक खिलाड़ियों ने ही खिताब जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.