ETV Bharat / sports

OSTRAVA OPEN: ब्रैडी का सामना सबालेंका से सेमीफाइनल में होगा - jenifer brady news

सेमीफाइनल में बेलारूस की सबालेंका का सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा जिन्होंने रूसी क्वालीफायर वेरोनिका कुर्दमेतोवा को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया था.

Ostrava Open: jennifer brady to face Seblanka in semis
Ostrava Open: jennifer brady to face Seblanka in semis
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:56 PM IST

ओस्ट्रावा: तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने ओस्ट्रावा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफायर सारा सारीबेस टोर्मो को 0-6, 6-4, 6-0 से हराया.

अब सेमीफाइनल में बेलारूस की इस खिलाड़ी का सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा जिन्होंने रूसी क्वालीफायर वेरोनिका कुर्दमेतोवा को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया.

Ostrava Open: jennifer brady to face Seblanka in semis
विक्टोरिया अजारेंका

चौथी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने सातवीं वरीय एलिसे मर्टन्स को 6-4, 6-1 से हराकर बाहर किया. अब उनकी भिड़ंत मारिया सकारी से होगी.

इससे पहले क्वालीफायर वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 4-6 से हारकर टुर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

ये रूसी खिलाड़ी अगले दौर में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी से भिड़ेगी जिन्होंने क्वालीफायर डारिया कास्तकिना को 7-5 6-2 से पराजित किया.

तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना साबालेंका ने निर्णायक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करके अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को 1-6 7-5 7-6 (2) से हराया.

बता दें कि ओंस जाबेर ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4 6-4 से जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स ने कारोलिना मुचोवा को 6-4 6-2 से शिकस्त दी.

स्टीव जॉनसन ने पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को हराकर कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई.

जॉनसन ने 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की. दूसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को दामिर जुमहुर और अलेक्सांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

8वें वरीय एड्रियन मनारिनो ने एलेक्सेई पोपिरिन को 6-2, 6-2 से हराया. अगले दौर में उनका सामना मियोमिर केसमानोविच से होगा.

जापान के योशिहितो निशिओका ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना 7वें वरीय यान लेनार्ड स्ट्रुफ और मार्को सेचिनातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इससे पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने चोट के कारण जर्मनी के कोलोन में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट अनुसार, मरे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद जनवरी 2019 में कोर्ट पर वापसी की थी और 2017 के बाद से पहली बार एंटवर्प खिताब जीता था.

ओस्ट्रावा: तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने ओस्ट्रावा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफायर सारा सारीबेस टोर्मो को 0-6, 6-4, 6-0 से हराया.

अब सेमीफाइनल में बेलारूस की इस खिलाड़ी का सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा जिन्होंने रूसी क्वालीफायर वेरोनिका कुर्दमेतोवा को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया.

Ostrava Open: jennifer brady to face Seblanka in semis
विक्टोरिया अजारेंका

चौथी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने सातवीं वरीय एलिसे मर्टन्स को 6-4, 6-1 से हराकर बाहर किया. अब उनकी भिड़ंत मारिया सकारी से होगी.

इससे पहले क्वालीफायर वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 4-6 से हारकर टुर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

ये रूसी खिलाड़ी अगले दौर में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी से भिड़ेगी जिन्होंने क्वालीफायर डारिया कास्तकिना को 7-5 6-2 से पराजित किया.

तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना साबालेंका ने निर्णायक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करके अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को 1-6 7-5 7-6 (2) से हराया.

बता दें कि ओंस जाबेर ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4 6-4 से जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स ने कारोलिना मुचोवा को 6-4 6-2 से शिकस्त दी.

स्टीव जॉनसन ने पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को हराकर कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई.

जॉनसन ने 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की. दूसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को दामिर जुमहुर और अलेक्सांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

8वें वरीय एड्रियन मनारिनो ने एलेक्सेई पोपिरिन को 6-2, 6-2 से हराया. अगले दौर में उनका सामना मियोमिर केसमानोविच से होगा.

जापान के योशिहितो निशिओका ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना 7वें वरीय यान लेनार्ड स्ट्रुफ और मार्को सेचिनातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इससे पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने चोट के कारण जर्मनी के कोलोन में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट अनुसार, मरे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद जनवरी 2019 में कोर्ट पर वापसी की थी और 2017 के बाद से पहली बार एंटवर्प खिताब जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.