ETV Bharat / sports

मेटिच के बाद अब जोकोविच को मिला सर्बियाई प्रधानमंत्री का साथ - Nemanja Metich

नोवाक जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.

मेटिच
मेटिच
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:21 PM IST

बेलग्रेड: एड्रिया टूर टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उनके देश के प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच का साथ मिला है.

बर्नाबिच ने कहा,"हर कोई उसका हिस्सा था. उन्होंने पूरे क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश की. राजनीति को दरकिनार करके युवा गैर स्थापित टेनिस खिलाड़ियों की मदद करना और मानवीय उद्देश्यों के लिए धन जुटाना अच्छा है."

सर्बियाई प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच
सर्बियाई प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच


उन्होंने कहा," एक प्रधानमंत्री के रूप में अगर वे निजी रूप से मुझ पर आरोप लगाते हैं और नोवाक को अकेला छोड़ देते हैं तो मुझे ये अच्छा लगेगा."



इससे पहले, मैनचेस्टर युनाइटेड और सर्बियाई फुटबॉलर नेमांजा मेटिच ने भी हमवतन जोकोविच का बचाव किया.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच



जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी.


जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. जोकोविच से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. जिसके बाद जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए माफी मांगी.


मेटिच ने कहा कि सर्बिया में सबकुछ सामान्य चल रहा था और अगर बहुत सारे व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो इसमें जोकोविच की कोई गलती नहीं है.


मेटिच ने कहा,"लोगों को ये समझने की जरूरत है कि सर्बिया में स्थिति यहां से बेहतर थी. देश ने हर किसी को वो करने की अनुमति दी, जोकि वो करना चाहते थे. सबकुछ खुला था, शॉपिंग सेंटर और रेस्टॉरेंट."

बेलग्रेड: एड्रिया टूर टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उनके देश के प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच का साथ मिला है.

बर्नाबिच ने कहा,"हर कोई उसका हिस्सा था. उन्होंने पूरे क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश की. राजनीति को दरकिनार करके युवा गैर स्थापित टेनिस खिलाड़ियों की मदद करना और मानवीय उद्देश्यों के लिए धन जुटाना अच्छा है."

सर्बियाई प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच
सर्बियाई प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच


उन्होंने कहा," एक प्रधानमंत्री के रूप में अगर वे निजी रूप से मुझ पर आरोप लगाते हैं और नोवाक को अकेला छोड़ देते हैं तो मुझे ये अच्छा लगेगा."



इससे पहले, मैनचेस्टर युनाइटेड और सर्बियाई फुटबॉलर नेमांजा मेटिच ने भी हमवतन जोकोविच का बचाव किया.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच



जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी.


जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. जोकोविच से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. जिसके बाद जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए माफी मांगी.


मेटिच ने कहा कि सर्बिया में सबकुछ सामान्य चल रहा था और अगर बहुत सारे व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो इसमें जोकोविच की कोई गलती नहीं है.


मेटिच ने कहा,"लोगों को ये समझने की जरूरत है कि सर्बिया में स्थिति यहां से बेहतर थी. देश ने हर किसी को वो करने की अनुमति दी, जोकि वो करना चाहते थे. सबकुछ खुला था, शॉपिंग सेंटर और रेस्टॉरेंट."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.