ETV Bharat / sports

'जोकोविक को एड्रिया टूर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए' - जोकोविक

इवांस ने कहा है, "मुझे लगता है कि ये एक बुरा उदाहरण होगा. इसे इस तरह से लें, मुझे नहीं लगता कि आपको खिलाड़ियों की पार्टी करनी चाहिए थी और एक दूसरे के साथ डांस करना चाहिए था. उन्हें अपने इस कार्यक्रम की कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए और देखना चाहिए कि ये कैसे हुआ."

Novak Djokovich
Novak Djokovich
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:27 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के डेन इवांस ने वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि जोकोविच को ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राईओकी के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की 'कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए.'

यह तीनों खिलाड़ी एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण में आए थे.

टूर्नामेंट की सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर में दिमित्रोव को जोकोविक, मारिन चिलिच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ बास्केटबॉल खेलते देखा जा सकता है.

Novak Djokovich
नोवाक जोकोविच

साथ ही वो कोरिक के गले में हाथ डाले भी नजर आ रहे हैं.

इवांस ने कहा है, "मुझे लगता है कि ये एक बुरा उदाहरण होगा. इसे इस तरह से लें, मुझे नहीं लगता कि आपको खिलाड़ियों की पार्टी करनी चाहिए थी और एक दूसरे के साथ डांस करना चाहिए था. उन्हें अपने इस कार्यक्रम की कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए और देखना चाहिए कि ये कैसे हुआ."

टूर के पहले चरण का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीता था. पहला चरण सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था जिसमें चार हजार दर्शक आए थे बाद में बेलग्रेड के नाइटक्लब में खिलाड़ियों को पार्टी और डांस करते देखा गया था.

इवांस ने कहा, "प्रदर्शनी मैच कराना अच्छा है. लेकिन अगर उस देश में गाइंडलाइंस में दो मीटर की दूरी बनाना नहीं है तो ये मजाक नहीं है क्या?"

उन्होंने कहा, "ये काफी बुरी बात है कि ग्रिगोर को ये (कोरोना) हुआ, कोरिक को यह हुआ."

इवांस से पहले ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस ने भी टूर के आयोजकों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

लंदन: ब्रिटेन के डेन इवांस ने वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि जोकोविच को ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राईओकी के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की 'कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए.'

यह तीनों खिलाड़ी एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण में आए थे.

टूर्नामेंट की सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर में दिमित्रोव को जोकोविक, मारिन चिलिच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ बास्केटबॉल खेलते देखा जा सकता है.

Novak Djokovich
नोवाक जोकोविच

साथ ही वो कोरिक के गले में हाथ डाले भी नजर आ रहे हैं.

इवांस ने कहा है, "मुझे लगता है कि ये एक बुरा उदाहरण होगा. इसे इस तरह से लें, मुझे नहीं लगता कि आपको खिलाड़ियों की पार्टी करनी चाहिए थी और एक दूसरे के साथ डांस करना चाहिए था. उन्हें अपने इस कार्यक्रम की कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए और देखना चाहिए कि ये कैसे हुआ."

टूर के पहले चरण का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीता था. पहला चरण सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था जिसमें चार हजार दर्शक आए थे बाद में बेलग्रेड के नाइटक्लब में खिलाड़ियों को पार्टी और डांस करते देखा गया था.

इवांस ने कहा, "प्रदर्शनी मैच कराना अच्छा है. लेकिन अगर उस देश में गाइंडलाइंस में दो मीटर की दूरी बनाना नहीं है तो ये मजाक नहीं है क्या?"

उन्होंने कहा, "ये काफी बुरी बात है कि ग्रिगोर को ये (कोरोना) हुआ, कोरिक को यह हुआ."

इवांस से पहले ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस ने भी टूर के आयोजकों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.