मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में रविवार (2 फरवरी) को सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. मेलबर्न एरिना में खेला गया ये रोमांचक फाइनल मुकाबला 3 घंटे 59 मिनट तक चला.
पिछले साल के भी चैंपियन जोकोविच का ये 17वां ग्रैंड स्लैम और 8वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब है.
दूसरी ओर थिएम का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था जो वो हार गए. वो दो बार फैंच ओपन में फाइनल तक का सफर तए कर चुके हैं. पांचवी सीड थिएम ने 16 सिंग्लस खिताब अपने नाम किए है.
इससे पहले, थिएम ने फाइनल में जगह बनाने के लिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हराया था. रॉड लेवर एरिना में चले शानदार सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त डामिनिक थिएम ने ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया. ये मैच 3 घंटे 42 मिनट में खत्म हुआ.
आपको बता दें, थिएम चार वरीय खिलाड़ियों को पछाड़कर यहां तक पहुंचे थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को मात दी.
वहीं, नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को 7-6 (7-1), 6-4, 6-3 से सीधे सेटों में हराकर बाहर किया था. ये रोमांचक मैच दो घंटे 18 मिनट तक चला.
17 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब वाले जोकोविच और थिएम के बीच अब तक 11 मुकाबलें हुए हैं, जिसमें से जोकोविच ने 7 और थिएम ने 4 मुकाबलें जीते हैं. थिएम ने पिछले 6 में से चार बार जीत दर्ज की थी.
खेले गए अपने आठों ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में जीतने वाले जोकोविच अब रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम और राफेल नडाल के 19 ग्रैंड स्लैम के और भी करीब पहुंच गए हैं.