मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने शुक्रवार को उम्मीद जताई है कि दुनिया के नंबर 1 नोवाक जोकोविच जल्द ही अपनी टीकाकरण की रिपोर्ट साझा कर देंगे. उनके मुताबिक, उम्मीद है कि उनकी रिपोर्ट जल्द ही सामने आ जाएगी क्योंकि बिना वैक्सीनेशन वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है और जोकोविच, जो रिकॉर्ड लगातार सातवें साल विश्व नंबर 1 रहे हैं, उन्होंने अपनी कोविड-19 टीकाकरण की रिपोर्ट साझा नहीं की है.
ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप में पाकिस्तान से डर गया था भारत: इंजमाम-उल-हक
20 मेजर्स का विजेता स्विस स्टार रोजर फेडरर और स्पैनियार्ड राफेल नडाल के साथ टाई करने से सिर्फ एक खिताब दूर है.
टेली ने शुक्रवार को सेन के वाटली को बताया, "उन्होंने (जोकोविच) अभी तक कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट साझा नहीं की है."
टेली ने कहा, "अभी तक नोवाक ने नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं और मुझे यकीन है कि वह 10वां भी जीतना चाहेंगे. मुझे नहीं लगता कि नोवाक इसे लेकर कोई जोखिम उठाना चाहेंगे."
टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जायेगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं.
टेली ने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा, "टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं. नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है."
उन्होंने कहा, "हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उसे पता है कि इसके लिये उसे टीके लगवाने होंगे."