ETV Bharat / sports

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन: राओनिक को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता करियर का 80वां टाइटल - Novak Djokovic news

वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने मिलोस राओनिक को हराकर अपने करियर का 80वां टाइटल जीता. इसके साथ ही उन्होंने राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Novak Djokovic
Novak Djokovic
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:31 AM IST

न्यूयॉर्क: सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शनिवार को इतिहास रचते हुए मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

जोकोविच ने इससे पहले 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था. तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था. यह उनके करियर का 80वां टाइटल है.

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कनाडा के इस खिलाड़ी के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा. दोनों के बीच हुए सभी 11 मैच जोकोविच ने जीते हैं. उन्होंने इस साल सभी 23 मुकाबले जीते हैं.

जोकोविच ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. जोकोविच इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सभी एटीपी मास्टर्स-1000 का टाइटल जीता है.

वीडियो

उन्होंने यूएस ओपन में अपने ओपनिंग मैच से दो दिन पहले यह खिताब जीता. यूएस ओपन में जोकोविच का पहला मैच 107वीं रैंकिंग वाले बोस्निया के दामिर जुमहुर से होगा.

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, "मेरे लिए यह आसान नहीं था. पिछले तीन-चार दिन बहुत मुश्किलों भरे थे। मेरे लिए मानसिक और भावनात्मक तौर पर स्थिर रहकर खिताब जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण रहा."

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
मिलोस राओनिक

इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को शुक्रवार को कड़े संघर्ष 4-6, 6-4, 7-6(0) से हरा कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

वहीं, राओनिक ने दूसरे सेमीफाइनल में विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से शिकस्त दी थी.

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने गर्दन दर्द और एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की थी. 17 बार ग्रैंड स्लेम विजेता रह चुके जोकोविच गर्दन की दर्द से परेशान थे और दूसरे सेट के दौरान उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी.

बता दें कि जोकोविच का ये साल का चौथा एटीपी टूर खिताब है. इस साल वे ऑस्ट्रेलियन ओपन, एटीपी कप और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

न्यूयॉर्क: सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शनिवार को इतिहास रचते हुए मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

जोकोविच ने इससे पहले 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था. तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था. यह उनके करियर का 80वां टाइटल है.

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कनाडा के इस खिलाड़ी के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा. दोनों के बीच हुए सभी 11 मैच जोकोविच ने जीते हैं. उन्होंने इस साल सभी 23 मुकाबले जीते हैं.

जोकोविच ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. जोकोविच इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सभी एटीपी मास्टर्स-1000 का टाइटल जीता है.

वीडियो

उन्होंने यूएस ओपन में अपने ओपनिंग मैच से दो दिन पहले यह खिताब जीता. यूएस ओपन में जोकोविच का पहला मैच 107वीं रैंकिंग वाले बोस्निया के दामिर जुमहुर से होगा.

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, "मेरे लिए यह आसान नहीं था. पिछले तीन-चार दिन बहुत मुश्किलों भरे थे। मेरे लिए मानसिक और भावनात्मक तौर पर स्थिर रहकर खिताब जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण रहा."

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
मिलोस राओनिक

इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को शुक्रवार को कड़े संघर्ष 4-6, 6-4, 7-6(0) से हरा कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

वहीं, राओनिक ने दूसरे सेमीफाइनल में विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से शिकस्त दी थी.

Novak Djokovic, Milos Raonic, Western & Southern Open final
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने गर्दन दर्द और एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की थी. 17 बार ग्रैंड स्लेम विजेता रह चुके जोकोविच गर्दन की दर्द से परेशान थे और दूसरे सेट के दौरान उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी.

बता दें कि जोकोविच का ये साल का चौथा एटीपी टूर खिताब है. इस साल वे ऑस्ट्रेलियन ओपन, एटीपी कप और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.