सिडनी : एटीपी कप के चैंपियन नोवाक जोकोविच और उप विजेता राफेल नडाल एक फरवरी से शुरू होने वाली इस पुरुष टीम टेनिस प्रतियोगिता में वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन प्रारूप में बदलाव के कारण अमेरिकी टीम इसमें भाग नहीं ले पाएगी.
पहला एटीपी कप पिछले साल खेला गया था जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया था. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में खेला गया तथा सिडनी में खेले गए फाइनल में जोकोविच की सर्बियाई टीम ने नडाल की स्पेनिश टीम को हराकर खिताब जीता था.
-
The field is set for the 2021 #ATPCup 🏆
— ATPCup (@ATPCup) January 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The field is set for the 2021 #ATPCup 🏆
— ATPCup (@ATPCup) January 4, 2021The field is set for the 2021 #ATPCup 🏆
— ATPCup (@ATPCup) January 4, 2021
इस बार यह प्रतियोगिता एक से पांच फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार पूरी प्रतियोगिता डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर्नामेंटों के साथ मेलबर्न पार्क में ही खेली जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन होगा.
ड्रॉ 20 जनवरी को डाले जाएंगे. टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
एटीपी कप में प्रत्येक टीम के शीर्ष खिलाड़ी के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है. इसमें भाग लेने वाले अन्य देशों में सर्बिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, रूस, यूनान, जर्मनी, अर्जेंटीना, इटली, जापान, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं.