दुबई: वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भारत में खेलने की इच्छा जाहिर की है. जोकोविच ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में यह बात कही.
जोकोविच ने भारतीय प्रशंसकों से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने भारत में मौजूद अपने प्रशसंकों का समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया.
जोकोविच ने पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सिद्देश शर्मा से अनऔपचारिक बातचीत में कहा कि वह भारत का दौरा करना चाहते हैं और अपने प्रशंसकों के सामने खेलना चाहते हैं.
जोकोविच ने कहा कि वह पिछली बार चार साल पहले जब भारत आए थे तब का उनका अनुभव शानदार रहा था.
गौरतलब है कि जोकोविच ने हालि में दुबई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने पांचवी बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया . फाइनल में उन्होंने ग्रीक स्टार स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराया.
इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ी गेल मोनफिल्स को 2-6, 7-6 (10/8), 6-1 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए है. वहीं उन्होंने कुल अपने करियर में 79 खिताब जीते है.