बर्लिन: दुनिया की नंबर दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने 14 जून से शुरू होने वाली बर्लिन डब्ल्यूटीए ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर ओसाका फ्रेंच ओपन में विवादों में रही थी. बर्लिन ओपन के आयोजनकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि नाओमी ने एक सप्ताह पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने आयोजनकर्ताओं से कहा है कि वह बर्लिन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत नहीं कर पाएंगी.
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कोर्ट पर लौटेंगी. विंबलडन की शुरूआत 28 जून से होनी है और फिर इसके बाद टोक्या ओलंपिक होना है.
23 साल की ओसाका ने पिछले सोमवार को ही फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात न करने को लेकर वह विवादों में थीं.