मेलबर्न : साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला वर्ग को पहली फाइनलिस्ट मिल गई है. आज 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को विश्व नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में हराया.
सेरेना और ओसाका के बीच चले इस सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने 6-3 6-4 से जीत दर्ज की. ये मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला था.
-
Saturday plans secured ✅@naomiosaka | #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/EJtYr1A748
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saturday plans secured ✅@naomiosaka | #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/EJtYr1A748
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021Saturday plans secured ✅@naomiosaka | #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/EJtYr1A748
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021
आपको बता दें कि सेरेना ने मैच शुरू होने के बाद लगातार दो प्वॉइंट जीते लेकिन फिर नाओमी ने वापसी की और पहले पहला सेट जीता और फिर दूसरा सेट भी जीत लिया. क्वॉर्टरफाइनल में ओसाका ने सीएह को सीधे सेटों में हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें- एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता : पंत के बारे में बोले वॉन
वहीं, सेरेना विलियम्स ने विश्व-2 सिमोना हालेप को सीधे सेटों में हराया था और सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. अब फाइनल में ओसाका को ब्रैडी या फिर मुचावा का सामना करना होगा.