रोम: स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का रविवार को खिताब जीत लिया.
नडाल ने बेहद कठिन मुकाबले में जोकोविच को दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.
नडाल और जोकोविच के बीच छठी बार इटालियन ओपन का खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें स्पेनिश खिलाड़ी ने सर्बियाई खिलाड़ी को पराजित किया. नडाल 12वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 10वीं बार यह खिताब जीता.
-
RAFA RULES IN ROME@RafaelNadal is the @InteBNLdItalia champion for a 10th time 🏆 pic.twitter.com/rk1ggR1sA0
— ATP Tour (@atptour) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">RAFA RULES IN ROME@RafaelNadal is the @InteBNLdItalia champion for a 10th time 🏆 pic.twitter.com/rk1ggR1sA0
— ATP Tour (@atptour) May 16, 2021RAFA RULES IN ROME@RafaelNadal is the @InteBNLdItalia champion for a 10th time 🏆 pic.twitter.com/rk1ggR1sA0
— ATP Tour (@atptour) May 16, 2021
नडाल ने इसके साथ ही जोकोविच के 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी कर ली.
नडाल ने कड़े मुकाबले में पहला सेट अपने नाम किया जबकि दूसरे सेट में जोकोविच ने एकतरफा अंदाज में इस सेट को जीता। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन अंत में नडाल ने नंबर-1 खिलाड़ी को मात दी.
इटालियन ओपन: स्विएतेक ने प्लिसकोवा को हराकर जीता खिताब
जोकोविच ने इस मैच में पांच एस लगाए और चार बेजां भूलें की, जबकि नडाल ने तीन एस लगाए और सिर्फ एक बेजां भूल की.