ETV Bharat / sports

मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगीं : नडाल - US Open

राफेल नडाल ने कहा है कि मुझे कई वर्षों से कहा जा रहा है कि मैं जिस तरह से खेलता हूं तो उसके कारण मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा, लेकिन मैं अभी भी खेल रहा हूं.

राफेल नडाल
राफेल नडाल
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:47 PM IST

मैड्रिड: महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि कम चोटें उनके करियर को और विस्तार दे सकती थीं. उन्होंने कहा कि चोटें ही ऐसी चीजें जिन्हें लेकर वो अपने प्रतिद्वंदियों से जलते हैं. पिछले साल अपना चौथा अमेरिकी ओपन और कुल 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने कहा कि वो अपने प्रतिद्वंदियों से सिर्फ इसलिए जलते हैं क्योंकि उन्हें कम चोटें आई हैं.

नडाल ने कहा,"हां, कई बार ऐसा होता है. ये सही है कि मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगी हैं."

राफेल नडाल
राफेल नडाल

उनसे जब पूछा गया कि क्या ये इसलिए है क्योंकि वो काफी ऊर्जा के साथ खेलते है जिसका असर उनके शरीर पर पड़ता है.

उन्होंने कहा,"मैं नहीं जानता, मुझे कई वर्षों से कहा जा रहा है कि मैं जिस तरह से खेलता हूं तो उसके कारण मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा, लेकिन मैं अभी भी खेल रहा हूं."

राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच

नडाल ने पिछले महीने कहा था कि जब तक स्थिति सुधर नहीं जाती है तब तक टेनिस की शुरूआत नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने अब कहा है कि अगर इस सप्ताह अमेरिका ओपन का आयोजन होता है वो उसमें नहीं खेलेंगे.

दुसरी ओर नडाल के चिर प्रतिद्वंदी और दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी अमेरिकी ओपन को लेकर कहा है, मैंने अभी तक ये तय नहीं किया है कि मैं अमेरिकी ओपन में खेल पाऊंगा या नहीं.

मैड्रिड: महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि कम चोटें उनके करियर को और विस्तार दे सकती थीं. उन्होंने कहा कि चोटें ही ऐसी चीजें जिन्हें लेकर वो अपने प्रतिद्वंदियों से जलते हैं. पिछले साल अपना चौथा अमेरिकी ओपन और कुल 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने कहा कि वो अपने प्रतिद्वंदियों से सिर्फ इसलिए जलते हैं क्योंकि उन्हें कम चोटें आई हैं.

नडाल ने कहा,"हां, कई बार ऐसा होता है. ये सही है कि मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगी हैं."

राफेल नडाल
राफेल नडाल

उनसे जब पूछा गया कि क्या ये इसलिए है क्योंकि वो काफी ऊर्जा के साथ खेलते है जिसका असर उनके शरीर पर पड़ता है.

उन्होंने कहा,"मैं नहीं जानता, मुझे कई वर्षों से कहा जा रहा है कि मैं जिस तरह से खेलता हूं तो उसके कारण मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा, लेकिन मैं अभी भी खेल रहा हूं."

राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच

नडाल ने पिछले महीने कहा था कि जब तक स्थिति सुधर नहीं जाती है तब तक टेनिस की शुरूआत नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने अब कहा है कि अगर इस सप्ताह अमेरिका ओपन का आयोजन होता है वो उसमें नहीं खेलेंगे.

दुसरी ओर नडाल के चिर प्रतिद्वंदी और दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी अमेरिकी ओपन को लेकर कहा है, मैंने अभी तक ये तय नहीं किया है कि मैं अमेरिकी ओपन में खेल पाऊंगा या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.