मियामी: रोमानिया की सिमोना हालेप को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हालेप को चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने एक कड़े मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हरा दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हार के साथ ही हालेप ने दोबारा वर्ल्ड नंबर-1 बनने का शानदार मौका गंवा दिया है. वो फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.
मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका पहले ही मियामी ओपन में हारकर बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में हालेप अगर इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रहतीं तो वो दोबारा पहले पायदान पर पहुंच जातीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
आपको बता दें कि हालेप ने अपने करियर में अब तक केवल एक ही ग्रैंड स्लैम (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता है.
प्लिस्कोवा के खिलाफ हालेप ने पहले सेट में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई गलतियों करने के कारण वो पिछड़ गईं. दूसरे सेट में प्लिस्कोवा ने दमदार फॉर्म में नजर आईं और हालेप पर सीधे 5-0 की बढ़त बना ली.
इसके बाद, हालेप मुकाबले में वापसी नहीं कर पाईं और प्लिस्कोवा ने इस मुकाबले में सीधे नौ गेम जीते. वो पहले सेट में 5-3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन वापसी करने में कामयाब रहीं. सेमीफाइनल में प्लिस्कोवा का सामना ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा.