लंदन: रूस के डेनिल मेदवेदेव ने मंगलवार को यहां ओ-2 एरेना में खेले गए एटीपी फाइनल्स के मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हरा दिया. मेदवेदेव ने एक घंटे और 29 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से पराजित करके अगले दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा.
रूसी खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले ही पेरिस मास्टर्स फाइनल में ज्वेरेव को शिकस्त दी थी.
एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने श्वाटर्जमैन को दी मात
मेदवेदेव ने इस जीत के बाद कहा, "आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है. एटीपी मास्टर्स में मैच जीतना हमेशा से आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है. मुझे पता था कि मैं अच्छा खेल सकता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे करियर में मैच में तीव्रता महत्वपूर्ण रही है."
-
A milestone moment for 🇷🇺 @DaniilMedwed 👏
— ATP Tour (@atptour) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He picks up his first career win at the #NittoATPFinals!#ATPTour pic.twitter.com/YYZxRORO5i
">A milestone moment for 🇷🇺 @DaniilMedwed 👏
— ATP Tour (@atptour) November 16, 2020
He picks up his first career win at the #NittoATPFinals!#ATPTour pic.twitter.com/YYZxRORO5iA milestone moment for 🇷🇺 @DaniilMedwed 👏
— ATP Tour (@atptour) November 16, 2020
He picks up his first career win at the #NittoATPFinals!#ATPTour pic.twitter.com/YYZxRORO5i
मेदवेदेव हमवतन निकोलॉय डेवडेंको के बाद लगातार सीजन तक एटीपी फाइनल्स में खेलने वाले रूस के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. निकोलॉय 2005 से 2009 तक लगाातार पांच बार एटीपी फाइनल्स में खेल चुके है.
एटीपी फाइनल्स में प्रत्येक वर्ष पुरुष एकल वर्ग में विश्व रैंकिंग के टॉप-8 खिलाड़ी भाग लेते हैं.