ETV Bharat / sports

Wimbledon men's doubles 2021: मेकटिक और पाविच ने विम्बलडन पुरुष युगल खिताब जीता - विंबलडन न्यूज

वो क्रोएशिया की पहली जोड़ी है जो विंबलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया.

McTick and Pavitch win Wimbledon men's doubles title
McTick and Pavitch win Wimbledon men's doubles title
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 1:28 PM IST

लंदन: मेट पाविच और निकोला मेकटिक की क्रोएशियाई जोड़ी ने फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस को कड़े मुकाबले में चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया.

मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी.

इस साल पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे मेकटिक और पाविच का यह आठवां खिताब है.

वो क्रोएशिया की पहली जोड़ी है जो विंबलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! मेसी की अर्जेंटीना ने नेमार की ब्राजील को 1-0 से हराकार कोपा अमेरिका 2021 की ट्रॉफी जीती, देखिए HIGHLIGHTS

पाविच इससे पहले अलग जोड़ीदारों के साथ 2018 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेकटिक का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है.

ये जोड़ी अब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.

लंदन: मेट पाविच और निकोला मेकटिक की क्रोएशियाई जोड़ी ने फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस को कड़े मुकाबले में चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया.

मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी.

इस साल पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे मेकटिक और पाविच का यह आठवां खिताब है.

वो क्रोएशिया की पहली जोड़ी है जो विंबलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! मेसी की अर्जेंटीना ने नेमार की ब्राजील को 1-0 से हराकार कोपा अमेरिका 2021 की ट्रॉफी जीती, देखिए HIGHLIGHTS

पाविच इससे पहले अलग जोड़ीदारों के साथ 2018 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेकटिक का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है.

ये जोड़ी अब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.