मैड्रिड: तीसरी सीड ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थीम ने क्वालीफायर अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-3 से जबकि इटली के माटिओ बेरेटिनी ने हमवतन फेबियो फोगनिनी को 6-3, 6-4 से हराकर यहां जारी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर सात आंद्रे रूबलेव पहली बार मैड्रिड ओपन में खेलते हुए टॉमी पॉल को 6-7 (5), 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली.
रोबटरे बटिस्टा अगुट ने पहले राउंड के मुकाबले में मार्को सेसचिनाटो को 6-2, 6-7(3), 7-5 से जबकि 11वीं सीड डेनिस शापालोव ने डुसान लाजोविक को 6-1, 6-3 से मात दी.
महिला एकल वर्ग के मुकाबलों में तीसरी बार सीड और दो बार की चैंपियन सिमोना हालेप को एलिसे माटर्ंस के हाथों 4-6, 7-5, 7-5 से हारकर 2015 के बाद से पहली बार क्वार्टर फाइनल से पहले ही प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.
क्वार्टर फाइनल में अब मर्टेंस का सामना पांचवीं सीड आर्यना सबालेंका से होगा, जिन्होंने केवल 52 मिनट में ही जेसिका पेगुला को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी.
11वीं सीड जेनिफर बार्डी को एक मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-7 (8), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा.