दुबई: लॉयड हैरिस ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखते हुए दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को 6-7, 6-4, 7-6 से हराया.
दक्षिण अफ्रीका के 81वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी ने सात दिन में सातवीं जीत दर्ज की. वह किसी हार्डकोर्ड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर हैं.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
उन्हें फाइनल में रूस के असलान कारात्सेव से खेलना है जिन्होंने आंद्रेइ रूबलेव को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया.