मुंबई: भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले कुछ साल में खेलों के विकास और पेशेवर एथलीटों की आवश्यकता महसूस हुई है. आठ पुरुष युगल और दस मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पेस का मानना है कि खेल लीग के आगमन और विश्व स्तर पर भारतीय एथलीटों के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने खेल में उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ा दी है.
स्पोरजो द्वारा एक रिपोर्ट में पिछले एक दशक के दौरान भारतीय खेलों में हुए परिवर्तन को बताया गया है. स्पोरजो के रणनीतिक सलाहकार लिएंडर पेस ने सभी मापदंडों पर उद्योग के विकास को देखते हुए कहा, ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन ने उनको चर्चा के केंद्र में रखा है.
यह भी पढ़ें: '2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'
इस तरह के परिणाम यह दिखाने के लिए एक बड़ा बढ़ावा है कि खेल एक बेहतरीन करियर है. यह केवल पदक जीतने के बारे में नहीं है. यह हमारे देश में रोजगार और अवसर पैदा करने के बारे में है.