ETV Bharat / sports

लेवर कप 2019 : गत विजेता टीम यूरोप ने आखिरी मिनेट में टीम वर्ल्ड को हरा लेवर कप जीता - लेवर कप न्यूज

टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड को चौथी बार 13-11 से मात देकर लेवर कप 2019 अपने नाम किया. टीम यूरोप की ओर से एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मिलोस राओनिक को 6-4 3-6 10-4 से आखिरी मैच में हराकर टीम यूरोप को विजेता बनाया.

Laver Cup
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:15 PM IST

जिनेवा : पिछले तीन सालों से लगातार अपना वर्चस्व कायम रखती टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड को चौथी बार 13-11 से मात देकर लेवर कप 2019 अपने नाम किया.

टीम यूरोप की ओर से एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मिलोस राओनिक को 6-4 3-6 10-4 से आखिरी मैच में हराकर टीम यूरोप को विजेता बनाया.

कल का दिन शुरू होने से पहले टीम वर्ल्ड 7-5 से पोइंटस टेबल पर पिछे चल रही थी जिसके बाद जॉन इस्नर और जैक सॉक ने रोजर फेडरर और स्टीफनोस सितसिपास की जोड़ी को 5-7 6-4 10-8 से पुरूष युगल में हराकर 8-7 की बढ़त बना ली.

देखिए वीडियो
इतना ही नहीं, टीम वर्ल्ड लेवर कप पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए टेलर फ्रिट्स ने डॉमनिक थीम को हराकर 11-7 से दावेदारी मजबूत कर ली. फ्रिट्स ने 7-5 6-7 (3-7) 10-5 से डॉमनिक थीम को हराकर बढ़त बनाई.हालाकिं दिन के तीसरे मुकाबले में रोजर फेडरर ने जॉन इस्नर को 6-4 7-6 (7-3) से हराकर टीम यूरोप की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन आखिरी मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बाजी मार ली.
laver cup
लेवर कप
लेवर कप के आखिरी दिन राफेल नडाल चोट के चलते रोजर फेडरर का साथ न दे सके जिसकी वजह से स्टीफनोस सितसिपास को कोर्ट में फेडरर का जोड़ीदार बनना पड़ा.टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग ने टीम यूरोप को शुभकामना देते हुए कहा, "मुझे मेरी टीम पर गर्व है, मैं बहुत खुश कप्तान हूं."

जिनेवा : पिछले तीन सालों से लगातार अपना वर्चस्व कायम रखती टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड को चौथी बार 13-11 से मात देकर लेवर कप 2019 अपने नाम किया.

टीम यूरोप की ओर से एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मिलोस राओनिक को 6-4 3-6 10-4 से आखिरी मैच में हराकर टीम यूरोप को विजेता बनाया.

कल का दिन शुरू होने से पहले टीम वर्ल्ड 7-5 से पोइंटस टेबल पर पिछे चल रही थी जिसके बाद जॉन इस्नर और जैक सॉक ने रोजर फेडरर और स्टीफनोस सितसिपास की जोड़ी को 5-7 6-4 10-8 से पुरूष युगल में हराकर 8-7 की बढ़त बना ली.

देखिए वीडियो
इतना ही नहीं, टीम वर्ल्ड लेवर कप पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए टेलर फ्रिट्स ने डॉमनिक थीम को हराकर 11-7 से दावेदारी मजबूत कर ली. फ्रिट्स ने 7-5 6-7 (3-7) 10-5 से डॉमनिक थीम को हराकर बढ़त बनाई.हालाकिं दिन के तीसरे मुकाबले में रोजर फेडरर ने जॉन इस्नर को 6-4 7-6 (7-3) से हराकर टीम यूरोप की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन आखिरी मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बाजी मार ली.
laver cup
लेवर कप
लेवर कप के आखिरी दिन राफेल नडाल चोट के चलते रोजर फेडरर का साथ न दे सके जिसकी वजह से स्टीफनोस सितसिपास को कोर्ट में फेडरर का जोड़ीदार बनना पड़ा.टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग ने टीम यूरोप को शुभकामना देते हुए कहा, "मुझे मेरी टीम पर गर्व है, मैं बहुत खुश कप्तान हूं."
Intro:Body:

लेवर कप 2019 : गत विजेता टीम यूरोप ने आखिरी मिनेट में टीम वर्ल्ड को हरा लेवर कप जीता



पिछले तीन सालों से लगातार अपना वर्चस्व कायम रखती टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड को चौथी बार 13-11 से मात देकर लेवर कप 2019 अपने नाम किया.

टीम यूरोप की ओर से एलेक्जैंडर ज्र्वव ने मिलोस राओनिक को 6-4 3-6 10-4 से आखिरी मैच में हराकर टीम यूरोप को विजेता बनाया.

कल का दिन शुरू होने से पहले टीम वर्ल्ड 7-5 से पोइंटस टेबल पर पिछे चल रही थी जिसके बाद जॉन इस्नर और जैक सॉक ने रोजर फेडरर और स्टीफनोस सितसिपास  की जोड़ी को 5-7 6-4 10-8 से पुरूष युगल में हराकर 8-7 की बढ़त बना ली.

इतना ही नहीं, टीम वर्ल्ड लेवर कप पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए टेलर फ्रिट्स ने डॉमनिक थीम को हराकर 11-7 से दावेदारी मजबूत कर ली. फ्रिट्स ने 7-5 6-7 (3-7) 10-5 से डॉमनिक थीम को हराकर बढ़त बनाई.

हालाकिं दिन के तीसरे मुकाबले में रोजर फेडरर ने जॉन इस्नर को 6-4 7-6 (7-3) से हराकर टीम यूरोप की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन आखिरी मैच में एलेक्जैंडर ज्र्वव ने बाजी मार ली.

लेवर कप के आखिरी दिन राफेल नडाल चोट के चलते रोजर फेडरर का साथ न दे सके जिसकी वजह से स्टीफनोस सितसिपास  को कोर्ट में फेडरर का जोड़ीदार बनना पड़ा.

टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग ने टीम यूरोप को शुभकामना देते हुए कहा, "मुझे मेरी टीम पर गर्व है, मैं बहुत खुश कप्तान हूं."


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.