वॉशिंगटन डीसी : लेवर कप का चौथा सीजन जो 25 से 27 सितंबर-2020 को होना था उसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट को रोजर फेडरर की मैनेजमेंट कंपनी टीडी गार्डन ने शुरू किया था. अब ये टूर्नामेंट 24 से 26 जुलाई-2021 को खेला जाएगा.
-
A message from Tony Godsick, Laver Cup Chairman and CEO of TEAM8. pic.twitter.com/4qwG1cbagi
— Laver Cup (@LaverCup) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A message from Tony Godsick, Laver Cup Chairman and CEO of TEAM8. pic.twitter.com/4qwG1cbagi
— Laver Cup (@LaverCup) April 17, 2020A message from Tony Godsick, Laver Cup Chairman and CEO of TEAM8. pic.twitter.com/4qwG1cbagi
— Laver Cup (@LaverCup) April 17, 2020
हालात को देखते हुए सही फैसला
एक महीना पहले फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक स्थगित कर दिया था, जिसका मतलब ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट और लीवर कप की तारीखें एक साथ पड़ती. फेडरर ने लीवर कप तारीखों में बदलाव को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक करार दिया लेकिन हालात को देखते हुए इसे सही भी कहा.
मुझे इसका इंतजार रहेगा
फेडरर ने एक बयान में कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लेवर कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस स्थिति में सभी चीजों को ध्यान में रखकर ये सही फैसला है."
उन्होंने कहा, "एक अच्छी बात यह है कि टीडी गार्डन अगले साल लेवर कप का आयोजन करेगी. मुझे इसका इंतजार है."
इस टूर्नामेंट के चेयरमैन टॉनी गॉडसिक ने कहा, "हमें इस टूर्नामेंट पर फैसला लेना था. हम जानते हैं कि हमारे जुनूनी प्रशंसकों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा जो निराशाजनक है."