लंदन : स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं. पूर्व नंबर-1 ने इस नई घोषणा पर कहा,"मैं अपने करियर के अंत के करीब हूं, ऐसे में मुझे ये जानकर बेहद अच्छा लगा कि लेवर कप अब टूर का हिस्सा होगा. ये साझेदारी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि टेनिस परिवार किस तरह एक साथ आकर खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है."
-
A new chapter begins: #LaverCup partners with the @ATP_Tour. #ATPxLAVERCUP #TennisUnrivaled pic.twitter.com/ueoAlaWjwE
— Laver Cup (@LaverCup) May 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A new chapter begins: #LaverCup partners with the @ATP_Tour. #ATPxLAVERCUP #TennisUnrivaled pic.twitter.com/ueoAlaWjwE
— Laver Cup (@LaverCup) May 24, 2019A new chapter begins: #LaverCup partners with the @ATP_Tour. #ATPxLAVERCUP #TennisUnrivaled pic.twitter.com/ueoAlaWjwE
— Laver Cup (@LaverCup) May 24, 2019
इस साल लेवर कप का तीसरा सीजन खेला जाएगा. ये सीजन इस साल जेनेवा में 20 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में रैकिंग मौजूद नहीं होगी, लेकिन एटीपी का साथ मिलने का मतलब है कि इस टूर्नामेंट को संघ का समर्थन प्राप्त होगा जिससे आयोजन में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- टेनिस : जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में पहुचे ज्वेरेव
एटीपी के कार्यकारी चेयरमैन और अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा,"लेवर कप ने बहुत कम समय में अच्छी पहचान हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट में नए प्रशंसकों तक पहुंचने की ताकत है. एटीपी में हम सभी इसे अपने कैलेंडर में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं."