ETV Bharat / sports

ATP CUP: किर्गियोस और डि मिनौर की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब ऑस्ट्रेलिया टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.

AUSTRALIA TEAM
AUSTRALIA TEAM
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 8:37 PM IST

सिडनी: एलेक्स डि मिनौर और निक किर्गियोस ने मिलकर जेमी मुरे और जो सालीस्बरी की ब्रिटिश जोड़ी को निर्णायक युगल में पराजित कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 जीत दिलाई और टीम को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट ने दोनों एकल खिलाड़ियों को युगल में उतारने का जुआ खेला और इन दोनों ने टाईब्रेकर में अनुभवी ब्रिटिश जोड़ी पर 3-6 6-3 18-16 से जीत दिलाई.

देखिए वीडियो
किर्गियोस ने शुरूआती एकल को कैम नौरी को 6-2 6-2 से शिकस्त दी. लेकिन डि मिनौर तीन घंटे 23 मिनट तक चले एकल मुकाबले में डान इवांस से हार गए जिन्होंने 7-6 4-6 7-6 से जीत हासिल की.

ये भी पढ़े- एएसबी क्लासिक: क्रिस्टिना मैक्हेल को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुचीं सेरेना विलियम्स

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.

राफेल नडाल
राफेल नडाल
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाया और ग्रुप एफ में 3-0 से आगे रहा और इससे उसने एक मैच रहते सिडनी में होने वाले प्ले ऑफ में जगह बनाई. ब्रिटेन सिडनी में ग्रुप सी में 2-1 के रिकॉर्ड से शीर्ष पर रहा.

सिडनी: एलेक्स डि मिनौर और निक किर्गियोस ने मिलकर जेमी मुरे और जो सालीस्बरी की ब्रिटिश जोड़ी को निर्णायक युगल में पराजित कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 जीत दिलाई और टीम को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट ने दोनों एकल खिलाड़ियों को युगल में उतारने का जुआ खेला और इन दोनों ने टाईब्रेकर में अनुभवी ब्रिटिश जोड़ी पर 3-6 6-3 18-16 से जीत दिलाई.

देखिए वीडियो
किर्गियोस ने शुरूआती एकल को कैम नौरी को 6-2 6-2 से शिकस्त दी. लेकिन डि मिनौर तीन घंटे 23 मिनट तक चले एकल मुकाबले में डान इवांस से हार गए जिन्होंने 7-6 4-6 7-6 से जीत हासिल की.

ये भी पढ़े- एएसबी क्लासिक: क्रिस्टिना मैक्हेल को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुचीं सेरेना विलियम्स

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.

राफेल नडाल
राफेल नडाल
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाया और ग्रुप एफ में 3-0 से आगे रहा और इससे उसने एक मैच रहते सिडनी में होने वाले प्ले ऑफ में जगह बनाई. ब्रिटेन सिडनी में ग्रुप सी में 2-1 के रिकॉर्ड से शीर्ष पर रहा.
Intro:Body:

ATP CUP: किर्गियोस और डि मिनौर की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया



 



ऑस्ट्रेलियाई टीम एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब ऑस्ट्रेलिया टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.





सिडनी: एलेक्स डि मिनौर और निक किर्गियोस ने मिलकर जेमी मुरे और जो सालीस्बरी की ब्रिटिश जोड़ी को निर्णायक युगल में पराजित कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 जीत दिलाई और टीम को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट ने दोनों एकल खिलाड़ियों को युगल में उतारने का जुआ खेला और इन दोनों ने टाईब्रेकर में अनुभवी ब्रिटिश जोड़ी पर 3-6 6-3 18-16 से जीत दिलाई.

किर्गियोस ने शुरूआती एकल को कैम नौरी को 6-2 6-2 से शिकस्त दी. लेकिन डि मिनौर तीन घंटे 23 मिनट तक चले एकल मुकाबले में डान इवांस से हार गए जिन्होंने 7-6 4-6 7-6 से जीत हासिल की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाया और ग्रुप एफ में 3-0 से आगे रहा और इससे उसने एक मैच रहते सिडनी में होने वाले प्ले आफ में जगह बनाई. ब्रिटेन सिडनी में ग्रुप सी में 2-1 के रिकॉर्ड से शीर्ष पर रहा.


Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.