न्यूयॉर्क : दो बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन ने घुटने की चोट के कारण यूएस ओपन से हटने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका का ये 33 साल का खिलाड़ी फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल से हार गया था और पिछले साल विम्बलडन में नोवाक जोकोविच से हारकर उप विजेता रहा.
![केविन एंडरसन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4244514_thugh.jpg)
यूएस टेनिस असोसिएशन ने घोषणा की कि ड्रॉ में एंडरसन की जगह इटली के पाओलो लोरेंजी को शामिल किया गया. पिछले महीने विम्बलडन के तीसरे दौर में बाहर होने के बाद एंडरसन किसी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं.
यह भी पढ़े- US OPEN में 'बिग थ्री' की खिताब पर होंगी निगाहें
चोट के कारण दुनिया का 17वें नंबर का खिलाड़ी हाल में वॉशिंगटन, मॉन्ट्रियल और सिनसिनाटी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाया था.
साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम के क्वालिफायर राउंड फिलहाल चल रहे हैं और मंगलवार से टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचों का सिलसिला शुरू होगा. इस बार फिर कई युवा खिलाड़ी पुरुष टेनिस के ‘बिग थ्री’ का दबदबा तोड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन फिलहाल नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को यूएस ओपन के प्रबल दावेदार माना जा रहा है.