वॉशिंगटन: जापानी टेनिस स्टार केई निशिकोरी को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से ठीक पहले कोरोना हो गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस ले लिया है. यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होने वाला है.
मीडिया ने निशिकोरी के हवाले से लिखा है, "अभी मैं फ्लोरिडा में हूं. यहां मैंने कोरोना टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है."
निशिकोरी ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार को कोरोना से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
अमेरिकी नियमों के मुताबिक जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें खुद को 10 दिनों के लिए आइसोलेट करना होता है.
मौजूदा 31वीं रैंक के निशिकोरी ने पिछले साल अक्तूबर में अपनी कोहनी की सर्जरी के बाद किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है. वैसे वह कोई पहले खिलाड़ी नहीं जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हो, इसके पहले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी कोरोना को मात दे चुके हैं.
बता दें कि अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा.
इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल, रोजर फेडरर, एश्ले बार्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.
आम तौर पर अमेरिकी ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन अब यह फ्रेंच ओपन से पहले होने जा रहा है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था. पहले इसे 24 जून से 7 जुलाई तक खेला जाना था जिसे अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर से बीच खेला जाएगा.