मेलबर्न : मेलबर्न : 22वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने सेमीफाइनल में 25वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में उनकी जंग विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी जापान की नाोओमी ओसाका से होगी. विश्व रैंकिग की 24वें नंबर की खिलाड़ी ब्रॉडी ने मुचोवा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
ब्रॉडी ने मैच में आठ और मुचोवा ने एक एस लगाए. ब्रॉडी ने 20 जबकि मुचोवा ने 21 विनर्स लगाए. अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में 38 और मुचोवा ने 29 बेजां भूलें की.
एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
-
✅ Win more sets
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
✅ Advance to the #AusOpen final#AO2021 pic.twitter.com/GPeYzrp6SI
">✅ Win more sets
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021
✅ Advance to the #AusOpen final#AO2021 pic.twitter.com/GPeYzrp6SI✅ Win more sets
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021
✅ Advance to the #AusOpen final#AO2021 pic.twitter.com/GPeYzrp6SI
ओसाका ने मुकाबले में छह जबकि सेरेना ने तीन एस लगाए. नंबर-3 खिलाड़ी ने मैच में 20 और सेरेना ने 12 विनर्स लगाए.
नंबर-3 ओसाका का ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह दूसरा फाइनल होगा. उन्होंने इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें- Australian Open 2021: सेरेना को हरा कर ओसाका ने बनाई फाइनल में जगह
यह भी पढ़ें- IPL 2021: मार्क वुड के बाहर होने के बाद रहीम ने Auction लिस्ट में मारी एंट्री
23 वर्षीय ओसाका का यह लगातार दूसरा और करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम फाइनल है.
सेरेना ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने ओसाका के खिलाफ मुकाबले में कई बेजां भूलें की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. सेरेना ने मैच में 24 और ओसाका ने 21 बेजां भूलें की.