लक्जमबर्ग : फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता येलेना ओस्टापेंको ने रविवार को लक्जमबर्ग ओपन के फाइनल में जूलिया जोर्जेस को हराकर दो साल के खिताबी सूखे को खत्म किया.
लात्विया की 22 साल की इस खिलाड़ी ने जूलिया को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.
ये भी पढे- लाल बजरी के बादशाह ने रचाई अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, रोजर फेडरर को नहीं मिला न्योता
सितंबर 2017 में सियोल ओपन में जीत दर्ज करने के बाद ये उनका पहला खिताब है.
ओस्टापेंको यहां खिताबी जीत से डब्ल्यूटीए की नयी रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच जाएंगी. उनकी मौजूदा रैंकिंग 63 है.