पुणे: टॉप सीड सिद्धार्थ रावत को चेक गणराज्य दालिबोर सवरकिना के हाथों डॉलर 15,000 आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार भारतीयों ने अपने-अपने मुकाबले जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया. दालिबोर ने रावत को एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-1 से हराकर राउंड-16 में प्रवेश किया.
इस बीच, सातवीं सीड अर्जुन काधे ने एसडी पराजवाल को 6-3, 7-6(3) और छठी सीड मनीश सुरेशकुमार ने इटली के लोरेंजो बोचि को 6-1, 6-4 से हराया.
एन विजय सुंदर ने फैजल कमर का विजयी रथ रोका और उन्होंने कमर को 6-4, 6-2 से हराया जबकि इशाक इकबाल ने हाई रैंकड स्विटजरलैंड के लुका कास्तेलुओवो से पहला सेट जीता लेकिन लुका दूसरे में चोटिल होकर रिटायर हो गए.
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics
अन्य मैचों में आठवीं सीड अमेरिका के जाने खान ने भारत के अभिनव शानमुगम को 6-2, 6-0 से हराया जबकि चेक गणराज्य के डोमिनिक पलान ने रंजीत विराली मुरुगेसन को 7-6(6), 6-1 से हराया.
चौथी सीड अमेरिका के ओलिविएर क्रावफोर्ड ने वाइल्डकार्ड भारत के अर्थव शर्मा को 6-1, 6-0 से हराया और दूसरी सीड इरिशमान सिमोन कार ने ध्रुव सुनिश को 6-2, 3-6, 6-4 से हराया.