ताशकंद : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को यहां एजीएमके स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के साथ हुए पहले दोस्ताना मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों ने मैच में गोल करने के कई मौके भुनाए लेकिन सफल नहीं हो सके. हालांकि उज्बेकिस्तान की ओर से माफतुना शोयिमोवा ने 87वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और उनके एकमात्र गोल ने टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और भारत तथा उज्बेकिस्तान की टीमें गोल नहीं कर सकी. भारत की ओर से डिफेंडर रंजना चानू और मिडफील्डर संगीता बासफोरे ने गोल करने के अवसर हासिल किए लेकिन उज्बेकिस्तान के डिफेंस के आगे वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकीं.
भारतीय टीम ने भी हालांकि उज्बेकिस्तान के आक्रमण का सामना किया और उन्हें काफी देर तक गोल करने से रोके रखा. लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में शोयिमोवा ने मैच का एकमात्र गोल कर मेजबान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
यह भी पढ़ें- आईपीएल से पहले पुराने अंदाज में छक्के लगाते दिखे एमएस धोनी, देखिए VIDEO
निर्धारित समय तक भारतीय टीम बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सकी और उसे पहले दोस्ताना मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.