रोम: स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आगामी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 13 से 19 मई तक होगा.
फेडरर ने अपने एक वीडियो में कहा, "टीम से अभी बात खत्म हुई और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इटली में रोम में टूर्नामेंट से वापसी कर रहा हूं."
फेडरर को टूर्नामेंट में तीसरी सीड मिली है और वह क्वालीफायर फ्रांसिस तियाफोए या फिर पुर्तगाल के नंबर एक खिलाड़ी जोआओ सौसा के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.
37 वर्षीय फेडरर 2016 के बाद से पहली बार रोलां गैरां में वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं.
फेडरर को शुक्रवार को मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से हार का सामना करना पड़ा था.