न्यूयॉर्क : अमेरिका ओपन के पहले दौर में मारिया शारापोवा पर जीत दर्ज करने के बावजूद अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि विपक्षी खिलाड़ी ने उन्हें अंतिम मिनट तक कड़ी टक्कर दी. सेरेना रूस की मारिया शारापोवा को अपने पहले दौर के मुकाबले में 59 मिनट में 6-1, 6-1 से मात दी.
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा कायम रखा और चिर-प्रतिद्वंद्वी शारापोवा के खिलाफ 20-2 का रिकॉर्ड कर लिया.
सेरेना ने कहा, "उनका खेल मेरे खिलाफ अच्छा रहता है. उनकी गेंदें मेरे स्ट्राइक जोन में आ रही थीं. ये मेरे लिए सही था."
सेरेना 2004 के बाद से शारापोवा से एक भी मैच नहीं हारी है.
यह भी पढे- महेश भूपति ने की सुमित की तारीफ, कहा- 'नागल ने फेडरर के खिलाफ गजब का धर्य दिखाया'
उन्होंने कहा, "वास्तव में, मैं धीमी शुरुआत चाहती थी. इससे मुझे मदद मिलती है."
दूसरे दौर में सेरना का मुकाबला अमेरिका की वाइल्ड कार्ड एंट्री प्लेयर कैथरीन मैकनेली से होगा.