हाले: फ्रांस के उगो हम्बर्ट ने चौथी सीड रूस के आंद्रे रूबलेव को हराकर एटीपी 500 नोवेंटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. हम्बर्ट ने रूबलेव को 6-3, 7-6 (4) से हराकर पहली बार एटीपी 500 का खिताब जीता है.
विश्व के 31वें नंबर के खिलाड़ी हम्बर्ट ने इसके साथ ही एटीपी टूर फाइनल में अपना रिकॉर्ड 3-0 कर लिया है.
हम्बर्ट ने पिछले साल यूरोपियन ओपन और एएसबी क्लासिक का खिताब जीता था। यह दोनों टूर्नामेंट एटीपी 250 इवेंट थे.
हम्बर्ट ने कहा, "ये अद्धभूत है. ये मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत है. मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह आसान नहीं था. मैं थोड़ा थक गया था लेकिन हर एक अंक पर ध्यान केंद्रित कर रहा था."
उन्होंने कहा, "मैंने लगातार आक्रामक रहने की कोशिश की क्योंकि रूबलेव गेंद को हार्ड तरीके से हिट करते हैं. शारीरिक रूप से यह कठिन था और मैंने अपना अवसर हासिल करने की कोशिश की और जब मैं ऐसा कर पाया मैंने जीता."
हम्बर्ट ने पहली सर्विस में 85 फीसदी अंक लिए और मैच में नौ एस लगाए.