ETV Bharat / sports

Linz Open : कोजलोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची गॉफ - कोको गॉफ

अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने लिंज ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.

COCO
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:34 PM IST

लिंज : इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

गॉफ की विपक्षी केटेरिना कोजलोवा के रिटायर होने के बाद गॉफ को अंतिम-8 का टिकट मिला. जब कोजलोवा रिटायर हुई जब वे 6-4, 4-6, 0-2 से पीछे थीं.

कोको गॉफ
कोको गॉफ

गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.

ये भी पढ़े- लिंज ओपन: कोको गौफ को हुआ फायदा, दूसरे दौर में मिली जगह

इसी के साथ वे रैंकिंग में संभवत: 94वें स्थान आगे बढ़ जाएंगी और उनका शीर्ष-100 में जाना तय है. गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था.

15 साल की गॉफ जनवरी 2005 में बुल्गारिया की सेसिल काराटानट्चेवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

लिंज : इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

गॉफ की विपक्षी केटेरिना कोजलोवा के रिटायर होने के बाद गॉफ को अंतिम-8 का टिकट मिला. जब कोजलोवा रिटायर हुई जब वे 6-4, 4-6, 0-2 से पीछे थीं.

कोको गॉफ
कोको गॉफ

गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.

ये भी पढ़े- लिंज ओपन: कोको गौफ को हुआ फायदा, दूसरे दौर में मिली जगह

इसी के साथ वे रैंकिंग में संभवत: 94वें स्थान आगे बढ़ जाएंगी और उनका शीर्ष-100 में जाना तय है. गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था.

15 साल की गॉफ जनवरी 2005 में बुल्गारिया की सेसिल काराटानट्चेवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Intro:Body:



Linz Open : कोजलोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची गॉफ







अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने लिंज ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.







लिंज : इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.  

गॉफ की विपक्षी केटेरिना कोजलोवा के रिटायर होने के बाद गॉफ को अंतिम-8 का टिकट मिला. जब कोजलोवा रिटायर हुई जब वे 6-4, 4-6, 0-2 से पीछे थीं.



गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.



इसी के साथ वे रैंकिंग में संभवत: 94वें स्थान आगे बढ़ जाएंगी और उनका शीर्ष-100 में जाना तय है. गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था.



15 साल की गॉफ जनवरी 2005 में बुल्गारिया की सेसिल काराटानट्चेवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.