ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: नाओमी ओसाका दूसरे दौर में पहुंची - फ्रेंच ओपन न्यूज

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंकिंग की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6(4) से हराया.

French Open: Naomi, Paula win; Angelique loses to qualifier
French Open: Naomi, Paula win; Angelique loses to qualifier
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:28 PM IST

पेरिस: विश्व की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने शानदार शुरूआत करते हुए रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली.

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंकिंग की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6(4) से हराया.

यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत विजेता ओसाका 2019 के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं. पिछले साल चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले सकीं थी.

इस बीच, स्पेन की पाउला बादोसा ने एक अन्य मैच में अमेरिका की लॉरेन डेविस को लगातार सेटों में 6-2, 7-6(3) से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

इस बीच महिलाओं में पूर्व नंबर-1 जर्मनी की एंगेलिक केरबेर को यूक्रेन की क्वालीफायर एनहेलिना कालिनिना के हाथों 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान की खिलाड़ी एनहेलिना ने पुर्तगाल और क्रोएशिया में आईटीएफ चैंलेंजर इवेंट जीतने के फ्रेंच ओपन में बेहतरीन शुरूआत की.

पेरिस: विश्व की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने शानदार शुरूआत करते हुए रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली.

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंकिंग की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6(4) से हराया.

यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत विजेता ओसाका 2019 के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं. पिछले साल चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले सकीं थी.

इस बीच, स्पेन की पाउला बादोसा ने एक अन्य मैच में अमेरिका की लॉरेन डेविस को लगातार सेटों में 6-2, 7-6(3) से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

इस बीच महिलाओं में पूर्व नंबर-1 जर्मनी की एंगेलिक केरबेर को यूक्रेन की क्वालीफायर एनहेलिना कालिनिना के हाथों 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान की खिलाड़ी एनहेलिना ने पुर्तगाल और क्रोएशिया में आईटीएफ चैंलेंजर इवेंट जीतने के फ्रेंच ओपन में बेहतरीन शुरूआत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.