ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन : राफेल नडाल चौथे राउंड में, वावरिंका बाहर - French open

अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेले गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागिला को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी.

French Open 2020: Rafael nadal into fourth Round, Stan warinka out of the tournament
French Open 2020: Rafael nadal into fourth Round, Stan warinka out of the tournament
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:46 PM IST

पेरिस: किंग ऑफ क्ले स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है.

वहीं, 2015 के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेले गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागिला को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी.

ये मैच एक घंटे 35 मिनट तक चला.

French Open 2020: Rafael nadal into fourth Round, Stan warinka out of the tournament
राफेल नडाल

मैच के बाद नडाल ने कहा, "काफी सारे महीने बिना टेनिस के बिताने के बाद हम लोग अजीब स्थिति में हैं, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं अमेरिका ओपन में नहीं खेला था. मुझे नहीं पता कि ये पॉजिटिव था या निगेटिव। लेकिन मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ देखता हूं. मैंने स्टेफानो जैसे खिलाड़ी के सामने अच्छा खेल खेला और जीत हासिल की."

अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा से होगा.

वहीं अन्य पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में वावरिंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें वाल्डकार्ड से आए विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गैस्टन ने 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हरा दिया.

इससे पहले मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाते हुए अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 में मात दी.

अगले दौर में उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा. नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."

पेरिस: किंग ऑफ क्ले स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है.

वहीं, 2015 के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेले गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागिला को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी.

ये मैच एक घंटे 35 मिनट तक चला.

French Open 2020: Rafael nadal into fourth Round, Stan warinka out of the tournament
राफेल नडाल

मैच के बाद नडाल ने कहा, "काफी सारे महीने बिना टेनिस के बिताने के बाद हम लोग अजीब स्थिति में हैं, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं अमेरिका ओपन में नहीं खेला था. मुझे नहीं पता कि ये पॉजिटिव था या निगेटिव। लेकिन मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ देखता हूं. मैंने स्टेफानो जैसे खिलाड़ी के सामने अच्छा खेल खेला और जीत हासिल की."

अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा से होगा.

वहीं अन्य पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में वावरिंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें वाल्डकार्ड से आए विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गैस्टन ने 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हरा दिया.

इससे पहले मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाते हुए अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 में मात दी.

अगले दौर में उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा. नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.