ETV Bharat / sports

FRENCH OPEN ROUND UP: जोकोविच को मिली आसान जीत, सोफिया और ओस्तापेंको ने भी किया तीसरे दौर में प्रवेश

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:05 PM IST

जोकोविच ने रिकार्ड्स बेरांकिस पर 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. उनको तीसरे दौर तक पहुंचने में अभी तक केवल 10 गेम गंवाने पड़े हैं.

French open 2020: Noval Djokovic, Denis Shapovalov, Sophie kenin, Ostapenko
French open 2020: Noval Djokovic, Denis Shapovalov, Sophie kenin, Ostapenko

पेरिस: विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष वर्ग मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिलाओं में सोफिया केनिन और हेलेना ओस्तापेंको ने भी अपने मैच में जीत हासिल की.

जोकोविच ने रिकार्ड्स बेरांकिस पर 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. उनको तीसरे दौर तक पहुंचने में अभी तक केवल 10 गेम गंवाने पड़े हैं. सर्बियाई खिलाड़ी ने 2016 में रोलां गैरां में खिताब जीतकर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था.

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करना जारी रखूंगा."

इस साल उनका जीत का रिकार्ड 33-1 है और वहीं उनकी एकमात्र हार पिछले महीने अमेरिकी ओपन में डिस्क्वालीफाई होने के बाद मिली थी.

वहीं कनाडा के 9वें वरीय डेनिस शापावालोव को उलटफेर का सामना करना पड़ा. उन्हें स्पेन के रोबर्टो कारबालेस बाएना ने 7-5, 6-7 (5), 6-3, 3-6, 8-6 से पराजित किया.

French open 2020: Noval Djokovic, Denis Shapovalov, Sophie kenin, Ostapenko
डेनिस शापावालोव

महिला वर्ग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया ने दूसरे दौर में अन्ना बोगडन को 3-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. 21 साल की सोफिया का सामना इरीना बारा और एलिसन वान उयतवांक के बीच मैच की विजेता से होगा.

ओस्तापेंको ने दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4 6-2 से शिकस्त दी. ओस्तापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था. प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थी और सिमोना हालेप से हार गयी थीं.

गैर वरीयता प्राप्त लातविया का खिलाड़ी का सामना अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन और सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने भी तीसरे दौर में जगह बनायी है. उन्होंने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 आसानी से मात दी.

8वें नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने दारिया कास्तकिना को हराया जबकि दानिश युवा क्लारा टॉसन को गैर वरीयता प्राप्त डेनियल कोलिसं से कार का सामना करना पड़ा.

पुरूष वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूस के 15वें वरीय कारेन खाचनोव ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-1, 6-7, 7-6, 7-6 से पराजित किया. 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव ने 6-4, 7-6, 6-1 की जीत से स्लोवाकिया के आंद्रेज मार्टिन की चुनौती समाप्त की.

चिली के 20वें वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन भी तीसरे दौर में पहुंच गये, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमैंस को 6-7, 6-2, 7-6, 6-4 से मात दी.

पेरिस: विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष वर्ग मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिलाओं में सोफिया केनिन और हेलेना ओस्तापेंको ने भी अपने मैच में जीत हासिल की.

जोकोविच ने रिकार्ड्स बेरांकिस पर 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. उनको तीसरे दौर तक पहुंचने में अभी तक केवल 10 गेम गंवाने पड़े हैं. सर्बियाई खिलाड़ी ने 2016 में रोलां गैरां में खिताब जीतकर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था.

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करना जारी रखूंगा."

इस साल उनका जीत का रिकार्ड 33-1 है और वहीं उनकी एकमात्र हार पिछले महीने अमेरिकी ओपन में डिस्क्वालीफाई होने के बाद मिली थी.

वहीं कनाडा के 9वें वरीय डेनिस शापावालोव को उलटफेर का सामना करना पड़ा. उन्हें स्पेन के रोबर्टो कारबालेस बाएना ने 7-5, 6-7 (5), 6-3, 3-6, 8-6 से पराजित किया.

French open 2020: Noval Djokovic, Denis Shapovalov, Sophie kenin, Ostapenko
डेनिस शापावालोव

महिला वर्ग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया ने दूसरे दौर में अन्ना बोगडन को 3-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. 21 साल की सोफिया का सामना इरीना बारा और एलिसन वान उयतवांक के बीच मैच की विजेता से होगा.

ओस्तापेंको ने दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4 6-2 से शिकस्त दी. ओस्तापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था. प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थी और सिमोना हालेप से हार गयी थीं.

गैर वरीयता प्राप्त लातविया का खिलाड़ी का सामना अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन और सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने भी तीसरे दौर में जगह बनायी है. उन्होंने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 आसानी से मात दी.

8वें नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने दारिया कास्तकिना को हराया जबकि दानिश युवा क्लारा टॉसन को गैर वरीयता प्राप्त डेनियल कोलिसं से कार का सामना करना पड़ा.

पुरूष वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूस के 15वें वरीय कारेन खाचनोव ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-1, 6-7, 7-6, 7-6 से पराजित किया. 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव ने 6-4, 7-6, 6-1 की जीत से स्लोवाकिया के आंद्रेज मार्टिन की चुनौती समाप्त की.

चिली के 20वें वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन भी तीसरे दौर में पहुंच गये, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमैंस को 6-7, 6-2, 7-6, 6-4 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.