सोफिया (बुल्गारिया): महिला युगल की पूर्व शीर्ष खिलाड़ी और विंबलडन एकल सेमीफाइनल खेल चुकी बारबरा स्ट्राइकोवा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की है.
स्ट्राइकोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, "अब तक मुझे सिर्फ एक दुनिया के बारे में पता था जो टेनिस थी. मैंने हमेशा इस शानदार खेल को बेहद प्यार किया."
-
👋🏻👋🏻👋🏻 pic.twitter.com/hHkCTsPsiO
— Barbora Strycova (@BaraStrycova) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👋🏻👋🏻👋🏻 pic.twitter.com/hHkCTsPsiO
— Barbora Strycova (@BaraStrycova) May 4, 2021👋🏻👋🏻👋🏻 pic.twitter.com/hHkCTsPsiO
— Barbora Strycova (@BaraStrycova) May 4, 2021
चेक गणराज्य की इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपने गर्भवती होने की घोषणा की थी. वह सितंबर में मां बनेंगी और उनकी इसके बाद टेनिस में वापसी करने की योजना नहीं है.
मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डोमीनिक थीम
उन्होंने कहा, "मैंने कभी महामारी के दौरान अपना करियर खत्म करने की योजना नहीं बनाई थी. हालांकि जीवन में कई पल ऐसे होते हैं जिनकी हम योजना नहीं बना पाते और मैं जीवन में मां की अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं."