एडीलेड: जर्मनी की खिलाड़ी एंजलिक कर्बर को बुधवार को पीठ की चोट के कारण एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा जिससे उनकी साल के शुरूआती टेनिस ग्रैंडस्लैम की तैयारियों को करारा झटका लगा.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था. उन्हें यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का के खिलाफ दूसरे दौर में उन्हें पीठ की चोट के कारण हटना पड़ा. उन्हें दूसरे सेट के शुरू में पीठ की समस्या शुरू हो गयी थी और मेडिकल चिकित्सा लेने के बाद उन्होंने हटने का फैसला किया.
वहीं क्रोएशिया की डोना वेकिच ने यूना की मारिया सकारी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 2-6 7-5 6-1 से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां वह यास्त्रेमस्का से भिड़ेंगी.
पुरूषों के ड्रा में रूस के एंड्रे रूबलेव ने अमेरिका के सैम कुरे को 6-3 6-3 से शिकस्त दी और अंतिम आठ में जगह बनायी जहां उनका सामना ब्रिटेन के डान इवांस से होगा.
दक्षिण अफ्रीका के क्वालीफायर लॉयड हैरिस ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी जिसके लिए उन्होंने चिली के छठे वरीय क्रिस्टियन गारिन को 7-6 6-3 से पराजित किया.