लंदन: ऑस्ट्रिया के स्टार प्लेयर डोमिनिक थीम ने मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में उनका मुकाबला रोजर फेडरर को हराने वाले स्टेफनोस सिटसिपास से होगा.
ऑस्ट्रिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त थीम ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में जर्मनी के जेवरेव को 7-5, 6-3 से हराया.
सिटसिपास ने फेडरर को दी मात
इससे पहले यूनान के सिटसिपास ने फेडरर को 6-3, 6-4 से पराजित किया था. सिटसिपास पहली बार इस टूर्नमेंट में खेल रहे हैं. थीम चौथी बार एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं लेकिन पिछले तीन अवसरों पर वह केवल तीन मैच जीत पाए थे.
थीम इससे पहले कभी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ फेडरर से 17 वर्ष छोटे सिटसिपास ने इस 38 वर्षीय दिग्गज की सातवीं बार चैंपियन बनने की उम्मीदों पर पानी फेरा.