कैलिफोर्निया: अमेरीका में जारी इंडियन वेल्स मास्टर के सेमीफाइनल में एक बार फिर स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल आमने-सामने होंगे. इस टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकच को 6-4, 6-4 से हराया, जबकि वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने रूस के कारने खाचानोव को 7-6 (7-2), 7-6 (7-2) से मात दी.
फेडरर ने हरकच के खिलाफ पूरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और पूरे खेल में अपना दबदबा बनाए रखा. दूसरे सेट में भी वर्ल्ड नंबर-4 ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा और13 मिनट तक चला.
दूसरी ओर, रूसी खिलाड़ी खाचानोव ने स्पेनिश दिग्गज नडाल को कड़ी टक्कर दी. खाचानोव ने पूरे मुकाबले में 17 ऐस मारे और दोनों सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गए. पहले सेट के टाई-ब्रेकर में नडाल ने दमादार खेल दिखाया और 7-2 से जीत दर्ज कर बढ़त बना ली. खाचानोव दूसरे सेट के टाई-ब्रेकर में भी स्पेनिश दिग्गज से पार नहीं पा सके. नडाल ने एक बार फिर 7-2 से टाई-ब्रेकर जीता और अगले दौर में प्रवेश कर गए.
वर्ल्ड नंबर-4 फेडरर और नंबर-2 नडाल के बीच सेमीफाइनल मुकबला रविवार को खेला जाएगा.