दुबई: ऋतुजा भोंसले के पहले मुकाबले में हार के बाद अंकिता रैना ने विश्व की नंबर 29 क्वियांग वांग को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में इन दोनों की पराजय से भारत को चीन के खिलाफ फेड कप टेनिस में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.
पुणे की 23 साल की खिलाड़ी ऋतुजा ने चीन की विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज शुआई झांग को शुरू में कड़ी चुनौती दी.
उन्होंने पहले सेट में 3-1 की बढ़त कायम की लेकिन शुआई ने आखिर में एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले को 6-4 6-2 जीत लिया.
ऐसे में अंकिता पर सारा दारोमदार टिक गया था. उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन आखिर में दो घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 4-6 से हार गईं.
इस तरह से चीन ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और युगल मैच औपचारिक बन गया.
भारत अगले मैच में बुधवार को उज्बेकिस्तान से भिड़ेगा. हार के बावजूद भारतीय टीम को अभी राउंड रॉबिन लीग में उज्बेकिस्तान, कोरिया, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया के खिलाफ चार मैच खेलने होंगे.
छह टीमों की एशिया ओशियाना ग्रुप एक में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण टूर्नामेंट तीन सप्ताह के विलंब से खेला जा रहा है. पहले ये इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले चीन के डोंगुआन शहर में चार से आठ फरवरी तक होना था.
भारत को हालांकि इसका फायदा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल मुकाबले में चोटिल हुईं सानिया को चोट से उबरने का समय मिल गया.
भारतीय टीम एशिया ओशियाना ग्रुप एक में पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी.