ETV Bharat / sports

एलिस, हसीह ने जीता विंबलडन महिला युगल खिताब - टेनिस न्यूज

हसीह को इस तरह ऑल-इंग्लैंड क्लब में अपना तीसरा खिताब मिला जबकि मर्टेंस ने कुल मिलाकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

Elise, Hsieh clinch Wimbledon women's doubles title
Elise, Hsieh clinch Wimbledon women's doubles title
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 1:03 PM IST

लंदन: बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और चीनी ताइपे की हसीह सु-वेई की नंबर-3 वरीय जोड़ी ने वेरोनिका कुडरमेतोवा और एलेना वेस्नीना की रूसी जोड़ी को 3-6, 7-5, 9-7 से हराकर विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया.

नम्बर-3 सीड ने 3-6, 3-5 से पीछे चल रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की और खिताब तक पहुंची. हसीह को इस तरह ऑल-इंग्लैंड क्लब में अपना तीसरा खिताब मिला जबकि मर्टेंस ने कुल मिलाकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! मेसी की अर्जेंटीना ने नेमार की ब्राजील को 1-0 से हराकार कोपा अमेरिका 2021 की ट्रॉफी जीती, देखिए HIGHLIGHTS

बेल्जियम की खिलाड़ी ने पहले फरवरी में बेलारूस की आर्यना सबलेंका के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था जबकि हसीह ने 2013 में चीन की पेंग शुआई और 2019 में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ विंबलडन जीता था.

जीत एलिस को युगल विश्व नंबर-1 रैंकिंग में वापस लाना सुनिश्चित करेगी.

लंदन: बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और चीनी ताइपे की हसीह सु-वेई की नंबर-3 वरीय जोड़ी ने वेरोनिका कुडरमेतोवा और एलेना वेस्नीना की रूसी जोड़ी को 3-6, 7-5, 9-7 से हराकर विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया.

नम्बर-3 सीड ने 3-6, 3-5 से पीछे चल रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की और खिताब तक पहुंची. हसीह को इस तरह ऑल-इंग्लैंड क्लब में अपना तीसरा खिताब मिला जबकि मर्टेंस ने कुल मिलाकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! मेसी की अर्जेंटीना ने नेमार की ब्राजील को 1-0 से हराकार कोपा अमेरिका 2021 की ट्रॉफी जीती, देखिए HIGHLIGHTS

बेल्जियम की खिलाड़ी ने पहले फरवरी में बेलारूस की आर्यना सबलेंका के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था जबकि हसीह ने 2013 में चीन की पेंग शुआई और 2019 में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ विंबलडन जीता था.

जीत एलिस को युगल विश्व नंबर-1 रैंकिंग में वापस लाना सुनिश्चित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.