रोम: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने बुधवार को इटालियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर ली है. जोकोविच ने इटली के साल्वाटोरे कारुसो को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. ये मैच एक घंटे 24 मिनट तक चला.
एटीपी की वेबसाइट ने जोकोविच के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए ये अच्छी परीक्षा थी. अहम पलों में मैंने जिस तरह से अपने आप को संभाला उससे मैं काफी खुश हूं. मैंने मैंच को नियंत्रण में कर रखा था. क्ले कोर्ट पर जिस तरह मैंने अंक लिए उससे मैं खुश हूं."
-
Flying into the next round ✈@DjokerNole overcomes Caruso to advance in Rome! #IBI20 pic.twitter.com/Aa5MFC2edi
— ATP Tour (@atptour) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Flying into the next round ✈@DjokerNole overcomes Caruso to advance in Rome! #IBI20 pic.twitter.com/Aa5MFC2edi
— ATP Tour (@atptour) September 16, 2020Flying into the next round ✈@DjokerNole overcomes Caruso to advance in Rome! #IBI20 pic.twitter.com/Aa5MFC2edi
— ATP Tour (@atptour) September 16, 2020
विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच को हाल ही में अमेरिका ओपन में लाइन जज को गेंद मारने के कारण बाहर कर दिया गया था.
बाहर होने के बाद जोकोविच ने कहा था, ''मैं इसे पूरी गंभीरता के साथ एक बड़े सबक के तौर पर लूंगा. मैं इस बारे में सोच रहा हूं. मैं समझ रहा हूं. मैं अपनी टीम से बात कर रहा हूं. जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. आपको आगे बढ़ना होगा.''
यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ मैच के दौरान अयोग्य घोषित कर दिए गए थे. उन्होंने इसके तुरंत बाद कोर्ट छोड़ दिया था.
हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल लेने पहुंचे थे. इसके बाद टूर्नामेंट रेफरी के साथ बातचीत कर अंपायर ने कारेनो बुस्टा के मुकाबला जीतने की घोषणा कर दी.