टोक्यो : कंधे की चोट के कारण यूएस ओपन के चौथे दौर से बाहर होने वाले वर्ल्ड के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की वापसी यादगार नहीं बन सकी और उन्हें जापान ओपन के युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने अपने खेल के दौरान फिट होने के संकेत दिए और एकल मुकाबले में अभियान की शुरूआत से पहले लय हासिल की.
ये भी पढ़े- ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर : खिताब जीतकर करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे सुमित नागल
इस महीने की शुरुआत में जोकोविच बाएं कंधे में चोट के कारण स्टान वावरिंका के खिलाफ यूएस ओपन के चौथे दौर के मुकाबले से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
उनकी वापसी का मतलब है कि वे बाकी बचे सत्र में खेल सकते हैं और यूएस ओपन विजेता राफेल नडाल से नंबर एक रैंकिग के लिए मिल रही चुनौती का सामना कर सकते हैं.