लंदन: सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए जोर्न बोर्ग ग्रुप में रखा गया है.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार के चैंपियन जोकोविच और छह बार के चैंपियन फेडरर के अलावा डोमिनीक थिएम और माटीओ ब्रेटेनी को भी इसी ग्रुप में शामिल किया गया है.
वहीं, वर्ल्ड नंबर वन स्पेन राफेल नडाल को डेनिल मेदवेदेव, स्टीफानोस सितसिपास और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ आंद्रे अगासी ग्रुप में शामिल किया गया है. नडाल पहली बार इस खिताब की तलाश में लगे हुए हैं. वह दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं.
एटीपी फाइनल्स, सीजन की आखिरी चैंपियनशिप है और इसमें विश्व रैंकिंग के शीर्ष आठ पुरुष खिलाड़ी भाग लेते हैं.
खिलाड़ियों को राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच खेलने हैं और दोनों ग्रुपों से शीर्ष एक और दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगे.