मेलबर्न : आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन ने फ्रेंचमैन एलेक्जेंडर मुलर को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-0, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.
श्वार्टजमैन ने केवल 13 अनफोसर्ड एरर की और लगातार चौथे वर्ष मेलबर्न पार्क में तीसरे दौर में प्रवेश किया है. इस दौरान उन्होंने 9 बार मुलर की सर्विस तोड़ी.
ये भी पढ़े : AUSTRALIAN OPEN : डॉमिनिक थीम 'कोएफर चैलेंज' को जीतने के बाद पहुंचे तीसरे दौर में
अब अगले दौर में श्वार्ट्जमैन का सामना रूसी क्वालीफायर असलान करत्सेव से होगा, जिन्होंने बेलारूसी ईगोर गेरासिमोव को 6-0, 6-1, 6-0 से हराया था. जनवरी में, कराटेसेव ने इस इवेंट के लिए क्वालीफाई किया, वहीं 10 प्रयासों में पहली बार वो ग्रैंड स्लैम में सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर पाए हैं.
दूसरी ओर यूएस ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम ने जर्मन टेनिस खिलाड़ी डॉमिनिक कोएफर को दूसरे राउंड में 6-4, 6-0, 6-2 से हाराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
पहले सेट में कोएफर ने थीम के ऊपर शिकंजा कसते हुए कुछ अहम प्वोइंट्स बटोरे लेकिन थीम ने जल्दी वापसी की और 6-4 से सेट अपने नाम किया. उसके बाद थीम ने कोएफर को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया और एक के बाग एक दूसरा फिर तीसरा सेट अपने नाम कर तीसरे दौर में प्रवेश किया.
ये भी पढ़े : Australian Open: नीना स्टोजैनोविक को हरा तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स
ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मार्गरेट कोर्ट में खेला जा रहा था. लेफ्टी कोएफर विश्व नंबर 70 हैं और वे आज तक टॉप 5 खिलाड़ियों के खिलाफ किसी भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाए थे. वहीं थीम के खिलाफ भी वो मात्र 1 घंटा 39 मिनट ही चल सके.