ETV Bharat / sports

डेनिस शापलोव ने टोमिक को हरा किया तीसरा राउंड में प्रवेश - Australian open 2021

टोमिक की हार के बाद जॉन फिट्जगेराल्ड ने कहा, "बर्नार्ड एक प्रतिभा है और वो उस प्रतिभा के साथ पूरा न्याय नहीं कर रहे हैं, वो वास्तव में करीब भी नहीं थे. ये शर्मनाक है. मुझे पता है कि वो 28 साल के हैं और उसे अभी कुछ चोट की समस्या भी है, लेकिन ये आपके शरीर को सही आकार नहीं मिलने की वजह से होता है."

Dennis Shapovalov beat bernard tomic to enter into third round
Dennis Shapovalov beat bernard tomic to enter into third round
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:26 PM IST

मेलबर्न : 28 वर्षीय टोमिक, जो कभी दुनिया में 17वें स्थान पर थे, अब रैंकिंग में 233वें स्थान पर है. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेनिस शापलोव के खिलाफ मुकाबले में टोमिक की क्या हालत हुई होगी.

इन दोनों के बीच में एक घंटे और 47 मिनट चले मुकाबले में टोमिक को शापलोव ने 6-1 6-3 6-2 से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Australian Open : पेत्रा क्वितोवा, वीनस विलियम्स हुई बाहर

टोमिक चोटिल भी थे जिसके चलते वो मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे.

जॉन फिट्जगेराल्ड ने टोमिक के प्रदर्शन को "क्रिंज-वर्दी" करार दिया.

उन्होंने कहा, "बर्नार्ड एक प्रतिभा है और वो उस प्रतिभा के साथ पूरा न्याय नहीं कर रहे हैं, वो वास्तव में करीब भी नहीं थे. ये शर्मनाक है. मुझे पता है कि वो 28 साल के हैं और उसे अभी कुछ चोट की समस्या भी है, लेकिन ये आपके शरीर को सही आकार नहीं मिलने की वजह से होता है."

उन्होंने कहा, "ये शर्म की बात है, ये मेरे लिए थोड़ा दुखद है. वो मेरे डेविस कप टीम (ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व) में एक युवा बच्चा था. आप एक युवा व्यक्ति को अपनी क्षमता को पूरा करते हुए देखना पसंद करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वो अभी भी प्रतिबद्ध है.”

मैच के दौरान, वो शापोवालोव की सर्विस के 50% शॉट को वापस करने में विफल रहा, 7 ब्रेक पॉइंट में से शून्य जीता, और 40 अनफोर्स्ड ऐरर की.

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच ने फ्रांसेस को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह

टोमिक ने अपनी हार के लिए कोई बहाना नहीं दिया उन्होंने कहा, "वो (शापोवालोव) अविश्वसनीय खेला, ये एक मजाक लग रहा था. तो उसके लिए, पूरा श्रेय उनको जाता है. मैंने कुछ लय पाने की कोशिश की, लेकिन मुझे पूरा मैच काफी खराब लगा."

बाद में उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है, मेरे लिए कोई बहाना नहीं है. यार बस ... वो क्या है, दुनिया में 10 या 11? लड़के अभी बहुत अच्छा खेल रहे हैं."

मेलबर्न : 28 वर्षीय टोमिक, जो कभी दुनिया में 17वें स्थान पर थे, अब रैंकिंग में 233वें स्थान पर है. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेनिस शापलोव के खिलाफ मुकाबले में टोमिक की क्या हालत हुई होगी.

इन दोनों के बीच में एक घंटे और 47 मिनट चले मुकाबले में टोमिक को शापलोव ने 6-1 6-3 6-2 से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Australian Open : पेत्रा क्वितोवा, वीनस विलियम्स हुई बाहर

टोमिक चोटिल भी थे जिसके चलते वो मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे.

जॉन फिट्जगेराल्ड ने टोमिक के प्रदर्शन को "क्रिंज-वर्दी" करार दिया.

उन्होंने कहा, "बर्नार्ड एक प्रतिभा है और वो उस प्रतिभा के साथ पूरा न्याय नहीं कर रहे हैं, वो वास्तव में करीब भी नहीं थे. ये शर्मनाक है. मुझे पता है कि वो 28 साल के हैं और उसे अभी कुछ चोट की समस्या भी है, लेकिन ये आपके शरीर को सही आकार नहीं मिलने की वजह से होता है."

उन्होंने कहा, "ये शर्म की बात है, ये मेरे लिए थोड़ा दुखद है. वो मेरे डेविस कप टीम (ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व) में एक युवा बच्चा था. आप एक युवा व्यक्ति को अपनी क्षमता को पूरा करते हुए देखना पसंद करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वो अभी भी प्रतिबद्ध है.”

मैच के दौरान, वो शापोवालोव की सर्विस के 50% शॉट को वापस करने में विफल रहा, 7 ब्रेक पॉइंट में से शून्य जीता, और 40 अनफोर्स्ड ऐरर की.

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच ने फ्रांसेस को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह

टोमिक ने अपनी हार के लिए कोई बहाना नहीं दिया उन्होंने कहा, "वो (शापोवालोव) अविश्वसनीय खेला, ये एक मजाक लग रहा था. तो उसके लिए, पूरा श्रेय उनको जाता है. मैंने कुछ लय पाने की कोशिश की, लेकिन मुझे पूरा मैच काफी खराब लगा."

बाद में उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है, मेरे लिए कोई बहाना नहीं है. यार बस ... वो क्या है, दुनिया में 10 या 11? लड़के अभी बहुत अच्छा खेल रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.